क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024

  • 09 Nov 2023

8 नवंबर, 2023 को क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई। इस सूची में भारत के 148 विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं, वहीं चीन के 133 और जापान के 96 विश्वविद्यालय हैं।

  • क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 में 25 देशों से 856 संस्थानों को प्रदर्शित किया गया है।
  • आईआईटी मुंबई, QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 में भारत का शीर्ष संस्थान है तथा इसने एशिया में 40वां स्थान प्राप्त किया है।
  • आईआईटी दिल्ली, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास और दिल्ली विश्वविद्यालय भी शीर्ष 100 में शामिल हैं।
  • 2014 में क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 16 भारतीय संस्थान शामिल थे, यह संख्या इस बार बढ़कर 148 हो गई।
  • क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली ब्रिटिश संस्था है।

रैंकिंग में शीर्ष 5 यूनिवर्सिटी

रैंक

यूनिवर्सिटी

देश

1.

पेकिंग यूनिवर्सिटी

चीन

2.

हांगकांग यूनिवर्सिटी

हांगकांग

3.

नेशनल यूनिवर्सिटी

सिंगापुर

4.

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

सिंगापुर

5.

सिंघुआ यूनिवर्सिटी

चीन