केयरएज रेटिंग्स - ग्लोबल स्केल रेटिंग्स में पहली भारतीय एजेंसी

  • 09 Oct 2024

4 अक्टूबर, 2024 को भारत की अग्रणी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स ने घोषणा की है कि वह अपनी सहायक कंपनी केयरएज ग्लोबल आईएफएससी लिमिटेड के माध्यम से ग्लोबल स्केल रेटिंग्स(Global Scale Ratings) क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बन गई है।

  • केयरएज ने 39 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को कवर करते हुए सॉवरेन रेटिंग पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की है।
  • कोविड महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में आई तेजी और बुनियादी ढांचे में बढ़ते निवेश के आधार पर केयरएज ग्लोबल आईएफएससी लिमिटेड ने भारत को दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा (LTFC) रेटिंग बीबीबी+ (निवेश ग्रेड) प्रदान की है।
  • केयरएज ग्लोबल आईएफएससी लिमिटेड ने जर्मनी, नीदरलैंड, सिंगापुर और स्वीडन को AAA रेटिंग; ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका को AA+; तथा फ्रांस, जापान, कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन को AA-; पुर्तगाल को A+, चीन और स्पेन को A, चिली, मलेशिया को A-रेटिंग दी है।
  • 1993 में स्थापित, मूल कंपनी केयर रेटिंग्स लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी है, जिसके पास विभिन्न क्षेत्रों में कंपनियों की रेटिंग करने का एक विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड है।