वैश्विक भूख सूचकांक, 2024

  • 15 Oct 2024

10 अक्टूबर, 2024 को आयरिश एजेंसी ‘कंसर्न वर्ल्डवाइड’ तथा जर्मन संगठन ‘वेल्टहंगरहिल्फ़’ द्वारा जारी वैश्विक भूख सूचकांक, 2024 (Global Hunger Index, 2024) में भारत ने 127 देशों में 105वां स्थान प्राप्त किया।

  • इस सूचकांक में भारत का स्कोर 27.3 है, जो “गंभीर” श्रेणी को दर्शाता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित कुल 42 देश इसी श्रेणी में शामिल है।
  • बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे अन्य दक्षिण एशियाई पड़ोसियों को बेहतर GHI स्कोर के तहत "मध्यम" (Moderate) श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत की 13.7 प्रतिशत आबादी कुपोषित है तथा यहां 5 वर्ष से कम उम्र के 35.5 प्रतिशत बच्चे अविकसित या ठिगनेपन से ग्रसित (Stunted) हैं।
  • भारत में 18.7 प्रतिशत बच्चे दुर्बलता से पीड़ित (Wasted) हैं और 2.9 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु उनके पांचवें जन्मदिन से पहले ही हो जाती है।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) एक वार्षिक प्रकाशन है, जिसे वैश्विक, क्षेत्रीय और देश स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • प्रत्येक देश के GHI स्कोर की गणना में निम्नलिखित चार संकेतक शामिल होते हैं-
    • अल्पपोषण (Undernourishment): जनसंख्या का वह हिस्सा जिसका कैलोरी सेवन अपर्याप्त है।
    • बाल ठिगनापन (Child stunting): उम्र की तुलना में अल्प ऊंचाई वाले बच्चे।
    • बाल दुर्बलतापन (Child wasting): लंबाई की तुलना में अल्प वजन वाले बच्चे।
    • बाल मृत्यु दर (Child mortality): वे बच्चे जिनकी 5 वर्ष की उम्र होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है।