ADB द्वारा भारत की जीडीपी वृद्धि दर का पूर्वानुमान 7%

  • 19 Jul 2024

17 जुलाई, 2024 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अपनी नवीनतम एशियाई विकास परिदृश्य (Asian Development Outlook) रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का पूर्वानुमान 7% पर बरकरार रखा।

  • भारत के औद्योगिक क्षेत्र में विनिर्माण और निर्माण में मजबूत मांग के कारण मजबूती से वृद्धि होने का अनुमान है।
  • सामान्य से बेहतर मानसून के पूर्वानुमान के बीच कृषि में सुधार की उम्मीद है, जबकि सार्वजनिक निवेश के नेतृत्व में निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है।
  • यह आईएमएफ के 7% के अनुमान के बराबर है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के 7.2% के अनुमान से कम है।
  • रिपोर्ट में विकासशील एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने आर्थिक विकास पूर्वानुमान को 4.9% के पिछले अनुमान से थोड़ा बढ़ाकर 5.0% कर दिया गया है।