मुद्रा एवं बैंकिंग

1

विकासशील देशों में विदेशी पूंजी की आवश्यकता अधिक है क्योंकिः

  1. विकासशील देशों में घरेलू बचत अधिक है। इस कारण बुनियादी ढ़ांचे में निवेश निम्न होता है।
  2. विदेशी पूंजी संभावित एवं वास्तविक विकास दरों के बीच के अंतर को भरने में सहायता प्रदान करती है।
  3. चालू खाते में अधिशेष की ओर ले जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
केवल 3
C
1 और 2
D
2 और 3

2

नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. पट्टे पर दी गई संपत्ति सहित कोई भी संपत्ति, एनपीए बन जाती है जब वह बैंक के लिए आय का सृजन नहीं कर पाती।
  2. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, अल्पकाल के लिए दिए गए फ़सल ऋण को एनपीए के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
उपर्युक्त दोनों
D
कोई भी नहीं

3

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही उत्तर का चयन करें:

  1. आरआईडीएफ की स्थापना 1995-96 में वित्तीय ग्रामीण बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं के लिए की गयी थी।
  2. इस कोष को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुरक्षित किया जाता है।
  3. घरेलू व्यावसायिक बैंक भी आरआईडीएफ में अपना योगदान देते हैं।

कूटः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
उपर्युक्त सभी

4

निम्नलिखित में से कौन ‘पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा सक्षम बनाए गए इलेक्ट्रोनिक भुगतान प्रणालियां (Public key Infrastructure Enabled Electronic Payment System) हैं’जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पुनःस्थापित किया गया है?

  1. गवर्नमेंट सिक्योरिटीज क्लीयरिंग
  2. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड स्थानांतरण (एनईएफटी)
  3. रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम्स (आरटीजीएस)

कूटः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
उपर्युक्त सभी

5

निम्नलिखित में से कौन वित्तीय खतरा है, जिसका सामना भुगतान की प्रणालियों को करना होता है?

  1. क्रेडिट रिस्क (ऋण जोखिम)
  2. ऑपरेशनल रिस्क (संचालन जोखिम)
  3. लिक्विडिटी रिस्क (तरलता जोखिम)

कूटः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
उपर्युक्त सभी

6

निम्नलिखित में से किस देश को भारतीय रिजर्व बैंक की उस संवेदनशील सूची में शामिल नहीं किया गया है, जो भारत में व्यवसाय की स्थापना या उससे संबंधित गतिविधियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्व अनुमति अनिवार्य होती है?

A
हांगकांग
B
ईरान
C
इराक
D
मकाऊ

7

निम्नलिखित में से किसने एक ‘‘अभिनव" स्वर्ण संविदा ‘‘गोल्डहेज (GOLDHEDGE)’’ लॉन्च किया है?

A
नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स)
B
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स)
C
नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड
D
द बॉम्बे कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड

8

नचिकेत मोर समिति रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इसने प्रस्तावित किया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धीरे-धीरे वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए।
  2. ब्याज सब्सिडी तथा कर्ज माफ़ी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
उपर्युक्त दोनों
D
कोई भी नहीं

9

निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में शामिल किया गया है?

A
मध्यम विनिर्माण उद्यम
B
बुनियादी ढ़ांचा क्षेत्र
C
खुदरा व्यापार
D
पेट्रोलियम क्षेत्र

10

निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. विभिन्न बाजार प्रतिभागियों के लिए पूंजी बाजार में प्रयोग किया जाने वाले संक्षिप्त शब्द एसआरओ का तात्पर्य प्रतिभूति नियामक संगठन से है।
  2. एक्जिम बैंक (EXIM Bank) का मुख्य कार्य विदेशी मुद्रा के नियमन में भारतीय रिजर्व बैंक की मदद करना है।

कूटः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 न ही 2

11

निम्नलिखित में से कौन सर्वश्रेष्ठ रूप से फ्लोटिंग दर बांड को परिभाषित करता है?

A
एक निश्चित ब्याज दर वाला बांड जिसका प्रतिफल बदलती ब्याज दर वाली प्रतिभूतियों से बेहतर होता है।
B
एक निश्चित ब्याज दर वाला बांड जिसका प्रतिफल बदलती ब्याज दर वाली प्रतिभूतियों से कम होता है।
C
एक बदलती ब्याज दर वाला बांड जिसका प्रतिफल निश्चित ब्याज दर वाली प्रतिभूति से बेहतर होता है।
D
एक बदलती ब्याज दर वाला बांड जिसका प्रतिफल निश्चित ब्याज दर वाली प्रतिभूति से कम होता है।

12

फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में क्या सत्य नहीं है?

A
यह एक्सचेंज में सूचीबद्ध सार्वजनिक कम्पनी द्वारा निवेशकों को जारी शेयर है।
B
यह अनिवार्य रूप से कंपनी द्वारा निर्मित अनुपूरक शेयरों का एक स्टॉक इश्यू नहीं है।
C
यह एक ऐसी कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है जो IPO की प्रक्रिया से गुजरा हो।
D
यह दो प्रकार का हो सकता है -डाइल्यूटिव व नॉन डाइल्यूटिव।

13

मुद्रास्फीतिजनित मंदी (Stagflation) से क्या तात्पर्य है?

A
जब आर्थिक वृद्धि धीमी हो, लेकिन कीमत मुद्रास्फीति बढ़ी हुई हो।
B
जब मुद्रास्फीति की दर एक वर्ष में 3.10% के बीच रहती है, लेकिन बहुत तेजी से आर्थिक विकास को प्रभावित करती हो।
C
धन के मूल्य का ह्रास इतनी तेजी से होता है कि व्यापार और कर्मचारी, आय लागत और कीमतों के साथ तालमेल नहीं रख पाते हैं।
D
जब एक परिसंपत्ति बुलबुला फूटता है और कीमतों में गिरावट होती है और मुद्रास्फीति को रोकना कठिन हो जाता है।

14

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए किन उपायों का इस्तेमाल किया जाता है?

  1. रेपो दरों में कमी।
  2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि।
  3. नीति रेपो दरों में वृद्धि।
  4. बैंक दर में कमी।
  5. बाजार में अस्थायी बाजार स्थिरीकरण बांड जारी करना।

सही कथन का चयन करें:

A
1, 2 और 4
B
2, 3 और 5
C
1, 3 व 4
D
2, 4 और 5

15

हेडलाइन मुद्रस्फीति (Headline Inflation) क्या है?

A
हेडलाइन मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था में उपस्थित कुल मुद्रास्फीति का मापक है, जिसमें खाद्य वस्तुएं तथा ऊर्जा जैसी मदें शामिल होती हैं।
B
यह केवल मांग जनित दबाव के प्रभाव को प्रकट करता है न कि पूर्ति संबंधी प्रभावों को जो कि सूचकांक में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव लाते हैं।
C
यह एक मापक है जो अस्थिर वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थ तथा ऊर्जा उत्पाद को बाहर रखता है।
D
यह अपने आप में एक अंतिम वस्तु नहीं है बल्कि एक निम्न और स्थायी मुद्रास्फीति को प्राप्त करने का एक उपाय है।

16

निम्नलिखित में से कौन से स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के संभावित लाभ हैं?

  1. यह देश में भौतिक सोने के मांग में कमी लाने के लिए है।
  2. यह सामान्य आदमी को लाभ पहुँचाएगा क्योंकि इसमें लोगों को जमा सोने पर ब्याज की प्राप्ति होगी।
  3. यह घरेलू स्तर पर निर्मित राष्ट्रीय स्वर्ण सिक्कों को बढ़ावा देगा।

सही विकल्प का चयन करें:

A
केवल 1 तथा 2
B
केवल 1 तथा 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

17

मूल्य स्थिरीकरण कोष (Price Stabilization Fund) के सम्बन्ध में निम्न में से सही कथन है-

  1. यह चयनित वस्तुओं के मूल्यों में होने वाले अत्यधिक उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है।
  2. भारत में पहली बार वर्ष 2003 में कुछ निर्यान्तोमुखी फसलों के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया गया था।

सही विकल्प का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
उपर्युक्त दोनों
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18

निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

  1. अवस्फीति (Disinflation) मूल्यों में सामान्य गिरावट है, जो कि बहुधा मुद्रा अथवा ऋण की आपूर्ति में कमी के कारण होता है।
  2. अपस्फीति (Deflation) कीमत मुद्रास्फीति (Price inflation) में कमी की दर है।

सत्य कथन की पहचान करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
उपर्युक्त दोनों
D
कोई भी नहीं

19

उच्च मुद्रास्फीति के परिणामस्वरूप कौन सी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं?

  1. वास्तविक आय बढ़ती है परंतु नाममात्र (nominal) की आय घटती है।
  2. यह बचत को हतोत्साहित करता है।
  3. यह निर्यात को कम करता है।
  4. यह रियल स्टेट, भूमि, स्वर्ण, चांदी तथा अन्य कीमती धातुओं व पुरावस्तुओं में निवेश को हतोत्साहित करता है।

कूटः

A
केवल 1, 2 तथा 3
B
केवल 2 तथा 4
C
केवल 1, 3 तथा 4
D
उपर्युक्त सभी

20

किसी निगम (corporation) के द्वारा शेयरों की पुनर्खरीद (buy-back) के क्या कारण हैं?

  1. अप्रयुक्त नगद का उपयोग करने हेतु
  2. शेयरधारक के मूल्य को सुधारने हेतु (to improve shareholder value)
  3. शेयर आधार को विस्तृत करने हेतु
  4. प्रति शेयर आय कम करने हेतु

कूटः

A
केवल 1 तथा 2
B
केवल 2 तथा 3
C
केवल 1, 2 तथा 3
D
केवल 2, 3 तथा 4

21

भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा कौन से कदम उठाए गए हैं?

  1. नए मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क के अधीन मुद्रास्फीति लक्ष्य दो प्रतिशत कम या अधिक के साथ चार प्रतिशत रखा गया है।
  2. 1997 के बाद तदर्थ ट्रेजरी बिल का अर्थोपाय अग्रिम (ways and means advances) के द्वारा प्रतिस्थापन।
  3. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 को पारित करना।
  4. भारतीय रिजर्व बैंक संशोधन अधिनियम, 2006 को पारित करना।

कूटः

A
केवल 1 तथा 3
B
केवल 2, 3 तथा 4
C
केवल 1, 3 तथा 4
D
उपर्युक्त सभी

22

ट्विन बैलेंस शीट चुनौती (Twin balance sheet challenge) से आप क्या समझते हैं?

  1. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की बिगड़ी हुई वित्तीय हालत।
  2. निजी निवेश में बाधा
  3. अधिक ऋण में डूबे व्यापारिक घराने।
  4. भारतीय रिजर्व बैंक के लिए संपत्ति के तुलना में शेयरधारक की इक्विटी का उच्च अनुपात

कूटः

A
1 और 2
B
1 और 3
C
2, 3 और 4
D
उपर्युक्त सभी

23

चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) अर्थव्यवस्था को किस प्रकार प्रभावित करता है?

  1. विदेशी विनिमय की शुद्ध आगत (net inflow) को प्रेरित करता है।
  2. देश की मुद्रा का अधिमूल्यन (appreciation)
  3. एक राष्ट्र को अपनी अंतरराष्ट्रीय बाध्यताएं पूरी करने या अपने वर्तमान क्रय के वित्तीयन में कठिनाई हो सकती है।

कूटः

A
केवल 1 तथा 2
B
केवल 2 तथा 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24

द्वितीयक बाजार (Secondary market) के संदर्भ में निम्न कथनें पर विचार कीजिएः

  1. फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर का यहां व्यापार होता है।
  2. यह मुद्रा बाजार का एक प्रकार है।
  3. द्वितीयक बाजार में प्रयुक्त मुख्य वित्तीय उत्पादों में सरकारी प्रतिभूतियां, समता शेयर, वाणिज्यिक पत्र, ऋणपत्र आदि शामिल होती हैं।
  4. अधिकांश व्यापार द्वितीयक बाजार में ही किए जाते हैं।

सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1 तथा 3
B
केवल 1, 2 तथा 3
C
केवल 3 तथा 4
D
केवल 1, 3 तथा 4

25

भारत में सहकारी बैंकिंग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

  1. प्राथमिक कृषि ऋण समितियां जिला स्तर पर कार्य करती हैं।
  2. प्राथमिक सहकारी कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक जिला/प्रखंड स्तर पर कार्य करती हैं।
  3. उन पर अन्य बैंकों के समान CRR तथा SLR बाध्यताएं लागू नहीं होती हैं।

सही कथन की पहचान करें:

A
केवल 1 तथा 4
B
केवल 2 तथा 4
C
केवल 1, 3 तथा 4
D
उपर्युक्त सभी

26

सामान्यतः किसी देश का केंद्रीय बैंक वहां का मौद्रिक प्राधिकरण होता है तथा मौद्रिक नीति निर्माण की जिम्मेवारी उसकी होती है। मौद्रिक नीति-

  1. राजस्व एवं व्यय के वित्तीय यंत्रों का प्रयोग करते हुए धन की उपलब्धता, प्रयोग, ऋण एवं लागत को नियंत्रित करता है।
  2. मौद्रिक नीति का मूल उद्देश्य संवृद्धि है तथा इसमें यह मूल्य स्थिरता का भी ध्यान रखता है।

सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
उपर्युक्त दोनों
D
इनमें से कोई नहीं

27

पूर्ण मूल्य मुद्रा (Full-bodied Money) से क्या तात्पर्य है?


A
यह एक मुद्रा है, जिसका गैर-मौद्रिक उद्देश्यों हेतु वस्तुगत मूल्य, मुद्रा के रूप में अंकित मूल्य के ही बराबर होता है।
B
यह कागज से बनी ऐसी मुद्रा है जो संचालन में मुद्रा की ऐसी मात्रा को प्रकट करता है जिसका वस्तुगत मूल्य, मुद्रा के मूल्य के बराबर होता है।
C
यह ऐसी मुद्रा है, जिसका मुद्रा के रूप में मूल्य, वह जिस सामग्री से बनी है, उसके वस्तुगत मूल्य से अधिक रहता है।
D
यह वह विधिक मुद्रा है, जिसके माध्यम से किसी देश की सरकार अपने कर्तव्यों का निष्पादन करती है।

28

पेपर मुद्रा भारत की मुख्य मुद्रा है। इस संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. आरबीआई के पास मुद्रा-नोट को जारी करने का एकमात्र अधिकार है।
  2. भारत में नोट जारी करने की प्रक्रिया का संचालन भारतीय सिक्का अधिनियम के अंतर्गत होता है।
  3. पेपर मुद्रा अपरिवर्तनीय होता है।

निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 एवं 2
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

29

चालू खाता जमा की क्या विशेषताएं हैं?

  1. ये आवधिक जमाएं हैं जो मांग पर भुगतान योग्य है।
  2. ये खाते न तो निवेश और न ही बचत के उद्देश्य से रखे जाते हैं।
  3. एक दिन के अंदर लेन-देन की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
  4. इन जमाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है।

कूटः

A
केवल 1
B
1 तथा 4
C
2 तथा 3
D
1, 3 तथा 4

30

नगद ऋण (Cash Credit) के संदर्भ में निम्न में से क्या सही है?

  1. ऋण सीमा बैंक द्वारा उधार लेने वाले की ऋण विश्वसनीयता (Credit worthiness) के आकलन पर निर्भर करता है।
  2. ग्राहक/उपभोक्ता द्वारा ऋण का उपयोग उसकी निकासी क्षमता पर निर्भर करता है।
  3. उधारकर्ता को पूरे स्वीकृत ऋण हेतु ब्याज का भुगतान करना होता है।

कूटः

A
केवल 1
B
1 तथा 2
C
उपर्युक्त सभी
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं

31

लचीले विनिमय दर के क्या फायदे हैं?

  1. यह केंद्रीय बैंक के विदेशी रिजर्व रखने के जरूरत को खत्म करता है।
  2. यह व्यापार एवं पूंजी स्थानांतरण में आने वाली बाधा को दूर करता है।
  3. इससे संसाधनों का अनुकूल बंटवारा हो पाता है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

कूटः

A
केवल 1 एवं 2
B
केवल 2
C
केवल 1 एवं 3
D
उपर्युक्त सभी

32

विमुद्रीकरण के संदर्भ में क्या सत्य है?

  1. कानूनी रूप से मुद्रा की स्थिति अमान्य घोषित कर दी जाती है।
  2. यह भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
  3. यह प्रणाली में नकदी की मात्रा को बढ़ा देता है।

कूटः

A
1 एवं 2
B
1 एवं 3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी

33

भारत क्यूआर कोड (BHARAT QR CODE) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत क्यूआर कोड केवल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के तहत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  2. यह मास्टर कार्ड/वीजा/रूपे प्लेटफ़ॉर्म के लिए सामान्य अंतरापृष्ठ के रूप में काम करता है और ADHAAR-सक्षम भुगतानों एवं एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ (यूपीआई) को स्वीकार करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

34

निम्नलिखित में से देश में मुद्रास्फ़ीति में वृद्धि का कारण है:

  1. रुपया के मूल्य में वृद्धि।
  2. बजट में ग्रामीण उत्थान के लिए उच्च प्रावधान।
  3. सातवां वेतन आयोग भुगतान।
  4. 14वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राज्यों में धन का उच्चतर वितरण।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1, 2 और 4
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2, 3 और 4
D
केवल 2

35

प्राथमिकता प्राप्त ऋण क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण साधन है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है। निम्न में से कौन सा कथन इस संदर्भ में सही है?

  1. कृषि और एमएसएमई प्राथमिकता प्राप्त ऋण क्षेत्रों की श्रेणियों में हैं।
  2. अब प्राथमिकता प्राप्त ऋण क्षेत्रों की श्रेणी में सामाजिक अवसंरचना (social infrastructure) और अक्षय ऊर्जा भी शामिल हैं।
  3. भारत में विदेशी बैंकों के लिए प्राथमिकता प्राप्त ऋण क्षेत्रों के मानदंड कुछ हद तक शिथिलीकृत (relaxed) हुए हैं।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

A
1, 2 और 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 1 और 3
D
केवल 3

36

अवरोध प्रौद्योगिकी के विकास और आईटी-सेक्टर आभासी मुद्राओं के साथ विशेष रूप से संबंधित कई अन्य प्रौद्योगिकियों के विकास के कारण विकसित हो रहे हैं। निम्नलिखित में से कौन सा आभासी मुद्रा या क्रिप्टोकरेंसी हैं?

A
बिटकॉइन
B
पेट्रो
C
ट्रॉन
D
उपरोक्त सभी

37

एस्क्रौ एकाउंट (Escrow Account) क्या है?

A
यह एक तीसरी पार्टी (Third Party) खाता है।
B
यह एक व्यक्ति के सभी विदेशी लेन-देन के रिकार्ड रखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
C
यह अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचक है।
D
यह राष्ट्रीय स्वामित्व की संपत्ति में शुद्ध परिवर्तन को दर्शाता है।

38

पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) या जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात के लिए पूंजी (CRAR), बैंकों की स्थिति को दर्शाती है। यह किसी भी बैंक की स्वस्थ कार्यप्रणाली को दर्शाता है। निम्न में से कौन सा कथन इस संदर्भ में सही है?

  1. CRAR की गणना किसी भी बैंक में क्रेडिट की मांग के लिए उपलब्ध नकदी के अनुपात के रूप में की जाती है।
  2. तीसरा बेसल समझौता या बेसल III केवल बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने के लिए पूंजी पर्याप्तता (capital adequacy) अनुपात के बारे में मानक निर्धारित करता है।
  3. नकद और सरकारी बांड दोनों किसी भी बैंक के लिए उन संपत्तियों में से हैं, जो जोखिम को कम कर देते हैं और बैंकिंग कार्यों के लिए स्वस्थ CAR बनाते हैं।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 3

39

वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी)-

A
यह केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक और वित्तीय स्थिरता के लक्ष्य और उन क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है तथा केंद्रीय बैंकों के लिए एक बैंक के रूप में कार्य करता है।
B
यह मैक्रो (समष्टि) विवेकपूर्णता और वित्तीय नियमों के साथ सम्पूर्ण भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है।
C
यह वैश्विक मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा, वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने, उच्च रोजगार और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, और दुनिया भर में गरीबी को कम करता है।
D
यह निगरानी करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है और वैश्विक वित्तीय प्रणाली के बारे में सिफारिशें करता है।

40

बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) है-

  1. भारतीय रिजर्व बैंक को प्रतिभूतियों का स्टॉक प्रदान करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है, जिससे कि वह तरलता के प्रबंधन करने हेतु बाजार में हस्तक्षेप कर सके।
  2. बड़ी पूंजी प्रवाह से उत्पन्न होने वाली एक अधिक स्थायी प्रकृति का अधिशेष, तरलता को कम समयवद्धि वाले सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल की बिक्री के माध्यम से, अवशोषित कर लेता है।

इनमे से कौन सा कथन सही है?

A
1 तथा 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
कोई नहीं