लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण
04 अगस्त, 2022 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Laser-Guided Anti-Tank Guided Missiles) का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
- ऑल-इंडिजिनस लेजर गाइडेड लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (Explosive Reactive Armour) संरक्षित बख्तरबंद वाहनों को हराने के लिए एक टेंडेम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (High Explosive Anti-Tank) वारहेड का इस्तेमाल करता है।
- लेजर गाइडेड लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 आर्टेमिस 1
- 3 बृहस्पति की नई तस्वीरें
- 4 पिनाका राकेट
- 5 सरफ़ेस-टू-एयर मिसाइल परीक्षण
- 6 जाइलिटोल
- 7 लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर का सफ़ल परीक्षण
- 8 लम्पी-प्रो वैकइंड वैक्सीन
- 9 देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत
- 10 भारत का पहला वर्चुअल अंतरिक्ष संग्रहालय ‘स्पार्क’
- 11 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02 प्रक्षेपित
- 12 क्रिप्टोजैकिंग हमले
- 13 नैनोकम्पोजिट का विकास
- 14 मंकीपॉक्स हेतु आरटी-पीसीआर किट
- 15 सिंथेटिक भ्रूण
- 16 टोमैटो फ्लू
- 17 भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस
- 18 पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन को हटाने में सक्षम फ़ंगस की पहचान
- 19 प्राकृतिक उपग्रहों का पता लगाने के लिए एक मॉडल
- 20 निदान पोर्टल
- 21 भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
- 22 F-INSAS
- 23 3डी-मुद्रित कृत्रिम कॉर्निया
- 24 पानीपत में दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र
- 25 दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च