निदान पोर्टल
हाल ही में गिरफ्तार नार्को-अपराधियों पर राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस (NIDAAN) पोर्टल चालू हो गया है।
- निदान पोर्टल या गिरफ्तार नार्को-अपराधियों पर राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा विकसित किया गया है।
- यह नशीले पदार्थों के समन्वय तंत्र (Narcotics coordination mechanism) पोर्टल का हिस्सा है जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ में ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया था।
- निदान प्लेटफॉर्म अपने डेटा को इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम और एक क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन रिपॉजिटरी से प्राप्त करता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 आर्टेमिस 1
- 3 बृहस्पति की नई तस्वीरें
- 4 पिनाका राकेट
- 5 सरफ़ेस-टू-एयर मिसाइल परीक्षण
- 6 जाइलिटोल
- 7 लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर का सफ़ल परीक्षण
- 8 लम्पी-प्रो वैकइंड वैक्सीन
- 9 देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत
- 10 भारत का पहला वर्चुअल अंतरिक्ष संग्रहालय ‘स्पार्क’
- 11 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02 प्रक्षेपित
- 12 क्रिप्टोजैकिंग हमले
- 13 नैनोकम्पोजिट का विकास
- 14 मंकीपॉक्स हेतु आरटी-पीसीआर किट
- 15 सिंथेटिक भ्रूण
- 16 टोमैटो फ्लू
- 17 भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस
- 18 पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन को हटाने में सक्षम फ़ंगस की पहचान
- 19 लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण
- 20 प्राकृतिक उपग्रहों का पता लगाने के लिए एक मॉडल
- 21 भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
- 22 F-INSAS
- 23 3डी-मुद्रित कृत्रिम कॉर्निया
- 24 पानीपत में दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र
- 25 दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च