वन लाइनर समसामयिकी
- 13 अगस्त, 2022 को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने डिजीयात्र (DigiYatra) ऐप का बीटा वर्जन(Beta version) लॉन्च किया।
- हाल ही में भारत के सबसे बड़े रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने घोषणा की है कि वो पहली बार मलेशिया के कुआलालंपुर में एक कार्यालय स्थापित करने जा रही है।
- हाल ही में भारत ने कहा है की वो अपने सामरिक बल को बढ़ावा देने के लिए रूस से टीयू-160 बमवर्षक खरीदना चाहता है।
- जुलाई 2022 में आईआईटी-बॉम्बे ने मुंबई के सीवेज के उपचार में मदद करने के लिए एक नई ‘एन-ट्रीट तकनीक’ (N-Treat technology) विकसित की है।
- 27 जुलाई, 2022 को गूगल मैप्स ने भारत में स्ट्रीट मैपिंग के लिए टेक महिंद्रा और जनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की है।
- हाल ही में देश में मंकीपाक्स संक्रमण के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने इसकी निगरानी करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
- हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के शोधकर्ताओं ने मंगल की सतह के पहले मल्टीस्पेक्ट्रल मानचित्रों को सार्वजनिक किया।
- हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी की स्थिति को आगे बढ़ाने और एक बड़ा सामाजिक प्रभाव पैदा करने के उद्देश्य से ‘एआई4भारत में नीलेकणी केंद्र’ (Nilekani Centre at AI4Bharat) की शुरुआत की है।
- हाल ही में औरंगाबाद देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने गूगल की ओर से एनवायर्नमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर (Environmental Insights Explorer) डेटा जारी किया है।
- 8 अगस्त, 2022 को भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम’ (Him Drone-a-thon programme) का शुभारंभ किया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 आर्टेमिस 1
- 2 बृहस्पति की नई तस्वीरें
- 3 पिनाका राकेट
- 4 सरफ़ेस-टू-एयर मिसाइल परीक्षण
- 5 जाइलिटोल
- 6 लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर का सफ़ल परीक्षण
- 7 लम्पी-प्रो वैकइंड वैक्सीन
- 8 देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत
- 9 भारत का पहला वर्चुअल अंतरिक्ष संग्रहालय ‘स्पार्क’
- 10 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02 प्रक्षेपित
- 11 क्रिप्टोजैकिंग हमले
- 12 नैनोकम्पोजिट का विकास
- 13 मंकीपॉक्स हेतु आरटी-पीसीआर किट
- 14 सिंथेटिक भ्रूण
- 15 टोमैटो फ्लू
- 16 भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस
- 17 पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन को हटाने में सक्षम फ़ंगस की पहचान
- 18 लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण
- 19 प्राकृतिक उपग्रहों का पता लगाने के लिए एक मॉडल
- 20 निदान पोर्टल
- 21 भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
- 22 F-INSAS
- 23 3डी-मुद्रित कृत्रिम कॉर्निया
- 24 पानीपत में दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र
- 25 दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च