मंकीपॉक्स हेतु आरटी-पीसीआर किट

हाल ही में मंकीपॉक्स (Monkeypox) रोग के परीक्षण के लिए भारत में स्वदेश में विकसित पहली ‘आरटी-पीसीआर किट’ (RT-PCR kit) लॉन्च की गई है।

  • आरटी-पीसीआर किट को ‘ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स’ (Transasia Bio-Medicals) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह परीक्षण किट अत्यधिक संवेदनशील है और इसका उपयोग करना सरल है। यह किट मंकीपॉक्स संक्रमण का जल्द पता लगाने और बेहतर प्रबंधन में मदद कर सकता है।

मंकीपॉक्स

  • मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है।
  • मंकीपॉक्स वायरस वैरियोला वायरस (variola viruses) के ही परिवार का एक हिस्सा है, वह वायरस जो चेचक का कारण बनता है, जिसे ऑर्थोपॉक्सवायरस (orthopoxvirus) कहा जाता है।
  • मंकीपॉक्स की खोज 1958 में हुई। मंकीपॉक्स का पहला मानव मामला 1970 में दर्ज किया गया था।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी