Bharat Pe को ई-पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस
भारतीय फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe को RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस मिला है।
महत्वपूर्ण तथ्यः रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (भारतपे) की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेसिलिएंट पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को मंजूरी दे दी गई है।
- यह डिजिटल पेमेंट एक्सेपेटेंस सॉल्यूशंस देते हुए बिना बैंक वाले व्यापारियों तक पहुंचने में मदद करेगा।
- केंद्रीय रिजर्व बैंक ने रेजरपे, पाइनलैब्स, स्ट्राइप, 1पे, इनोविटी पेमेंट्स, एमएसवाइप, इंफीबीम एवेन्यूज जैसी फिनटेक फर्मों को पेमेंट एग्रीगेटर्स के रूप में काम करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही दे रखी है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 भारत में स्टार्टअप विकास हेतु उठाए गए कदम
- 3 सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) की पहली किस्त जारी
- 4 भारत में ट्रेड प्लस वन प्रणाली लागू
- 5 बंधन बैंक का ‘जहां बंधन, वहां ट्रस्ट’ अभियान
- 6 D-SIBs लिस्ट
- 7 इंडियन बैंक को श्रीलंका के ‘वॉस्ट्रो खाता’ खोलने को मंजूरी
- 8 UPI लेनदेन दिसंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- 9 डब्लू टी ओ का मत्स्य सब्सिडी समझौता
- 10 वैश्विक खाद्य कीमतों में लगातार नौवीं मासिक गिरावट दर्ज
- 11 एडीबी और भारत ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
- 12 RBI ने उत्कर्ष 2.0 लांच किया
- 13 GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक
- 14 आठ उद्योगों के सूचकांक की वृद्धि दर बढ़कर 5.4 प्रतिशत
- 15 वैपकोस को ADB द्वारा शीर्ष परामर्श फ़र्म घोषित
- 16 सेबी ने म्यूनिसिपल बॉन्ड का डेटाबेस (ब्योरा) जारी किया