एडीबी और भारत ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
त्रिपुरा सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 2,275 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता त्रिपुरा विद्युत वितरण सुदृढ़ीकरण और उत्पादन दक्षता सुधार परियोजना के लिए किए गए।
परियोजना का महत्वः एक बाहरी सहायता प्राप्त परियोजना के माध्यम से यह किसी भी योजना में से सबसे बड़ी एकल परियोजना है।
- यह परियोजना बिजली संयंत्रों के प्रतिस्थापन, वितरण नेटवर्क को मजबूत करने में मदद करेगी।
- परियोजना, एक अत्यधिक कुशल संयुक्त चक्र गैस टरबाइन के साथ रोखिया बिजली संयंत्र के प्रतिस्थापन कार्य को वित्त पोषित करेगी, जो ईंधन की बचत के माध्यम से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करेगी।
- यह राज्य के बिजली वितरण नेटवर्क का आधुनिकीकरण करेगी और परियोजना निष्पादन एजेंसियों की संस्थागत क्षमता और समग्र व्यावसायिक प्रक्रिया का निर्माण करेगी।
- यह लैंगिक और सामाजिक रूप से समावेशी कार्यस्थल तौर-तरीकों के पायलट परीक्षण के माध्यम से लैंगिक समानता को भी बढ़ावा देगी।
- यह परियोजना त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कम से कम 15 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का समर्थन करेगी, जिसका लक्ष्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों और महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण करना है। इसमें कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र शामिल होंगे।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 भारत में स्टार्टअप विकास हेतु उठाए गए कदम
- 3 सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) की पहली किस्त जारी
- 4 भारत में ट्रेड प्लस वन प्रणाली लागू
- 5 बंधन बैंक का ‘जहां बंधन, वहां ट्रस्ट’ अभियान
- 6 D-SIBs लिस्ट
- 7 इंडियन बैंक को श्रीलंका के ‘वॉस्ट्रो खाता’ खोलने को मंजूरी
- 8 UPI लेनदेन दिसंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- 9 डब्लू टी ओ का मत्स्य सब्सिडी समझौता
- 10 Bharat Pe को ई-पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस
- 11 वैश्विक खाद्य कीमतों में लगातार नौवीं मासिक गिरावट दर्ज
- 12 RBI ने उत्कर्ष 2.0 लांच किया
- 13 GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक
- 14 आठ उद्योगों के सूचकांक की वृद्धि दर बढ़कर 5.4 प्रतिशत
- 15 वैपकोस को ADB द्वारा शीर्ष परामर्श फ़र्म घोषित
- 16 सेबी ने म्यूनिसिपल बॉन्ड का डेटाबेस (ब्योरा) जारी किया