भारत में ट्रेड प्लस वन प्रणाली लागू
भारत एक दिवसीय चक्र को लागू करने वाला चीन के बाद दूसरा देश बन जाएगा , भारत ट्रेड-प्लस-वन सेटलमेंट सिस्टम लागू करने वाला एशिया का दूसरा देश बन जाएगा यह परिचालन दक्षता, तेजी से धन प्रेषण, शेयर वितरण और शेयर बाजार सहभागियों के लिए आसानी लाएगा।
- चीन के बाद, भारत शीर्ष सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में ‘ट्रेड-प्लस-वन’ (T+1) निपटान चक्र शुरू करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा, जिससे परिचालन दक्षता, तेज धन प्रेषण, शेयर वितरण, और शेयर बाजार सहभागियों के लिए आसानी।
- इससे पहले चीन इस सेटलमेंट साइकिल लागू कर चुका 2001 तक, शेयर बाजारों में साप्ताहिक निपटान प्रणाली प्रचलन में थी।
निपटान प्रणालीः प्रतिभूति उद्योग में ‘निपटान अवधि’ का आशय व्यापार की तारीख (जब बाजार में आदेश निष्पादित किया जाता है) और निपटान तिथि (जब व्यापार को अंतिम रूप दिया जाता है) के बीच के समय से होता है।
- निपटान अवधि के अंतिम दिन रीदार प्रतिभूति का धारक बन जाता है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 भारत में स्टार्टअप विकास हेतु उठाए गए कदम
- 3 सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) की पहली किस्त जारी
- 4 बंधन बैंक का ‘जहां बंधन, वहां ट्रस्ट’ अभियान
- 5 D-SIBs लिस्ट
- 6 इंडियन बैंक को श्रीलंका के ‘वॉस्ट्रो खाता’ खोलने को मंजूरी
- 7 UPI लेनदेन दिसंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- 8 डब्लू टी ओ का मत्स्य सब्सिडी समझौता
- 9 Bharat Pe को ई-पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस
- 10 वैश्विक खाद्य कीमतों में लगातार नौवीं मासिक गिरावट दर्ज
- 11 एडीबी और भारत ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
- 12 RBI ने उत्कर्ष 2.0 लांच किया
- 13 GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक
- 14 आठ उद्योगों के सूचकांक की वृद्धि दर बढ़कर 5.4 प्रतिशत
- 15 वैपकोस को ADB द्वारा शीर्ष परामर्श फ़र्म घोषित
- 16 सेबी ने म्यूनिसिपल बॉन्ड का डेटाबेस (ब्योरा) जारी किया