मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना
18 जून 2022 को गुजरात के वड़ोदरा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ (Mukhyamantri Matrushakti Yojana) लॉन्च किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस योजना में 800 करोड़ रुपये का परिव्यय होगा।
- इस योजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रों से गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रति माह 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना में 7 लाख महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
- यह गुजरात सरकार की पहली योजना है, जिसका उद्देश्य बच्चे के गर्भधारण के पहले 1,000 दिनों (गर्भावस्था से 2 वर्ष तक) के भीतर आहार की कमी से निपटना है।
- पूरी योजना की इलेक्ट्रॉनिक रूप से निगरानी की जाएगी। प्रत्येक पैकेट में बारकोड (Barcodes) होंगे जिन्हें स्कैन किया जाएगा यह योजना ओटीपी (OTP) आधारित है।
- लाभार्थी को ओटीपी प्राप्त होगा जो पुष्टि करेगा कि उन्हें ये पैकेज प्राप्त हुए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इच्छित लाभार्थी वास्तव में राशन प्राप्त कर रहा है या नहीं।
- 120 करोड़ रुपये ‘पोषण सुधार योजना’ के लिए समर्पित है, जिसे राज्य के सभी आदिवासी लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा।
- यह योजना आदिवासी जिलों की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां तथा पोषण पर शिक्षा प्रदान करने के लिए है।
राज्य परिदृश्य
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 साओ जोआओ उत्सव
- 3 केरल प्रवासन सर्वेक्षण 2022-23
- 4 हरियाणा सरकार और इजराइल के मध्य समझौता
- 5 बालिका पंचायत
- 6 तेलंगाना सरकार और बेंगलुरू स्थित Elest के मध्य समझौता
- 7 एनम एझुथुम योजना
- 8 काशी यात्रा योजना
- 9 स्वास्थ्य और कल्याण ऐप 'AAYU'
- 10 फ्रूट सॉफ्टवेयर
- 11 हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति 2022
- 12 सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
- 13 अंबुबाची मेला
- 14 बैखो त्योहार
- 15 महाराष्ट्र में 12 नए संरक्षित क्षेत्र एवं 3 वन्यजीव अभ्यारण्य
- 16 ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (OVEP)
- 17 20वां लोक मेला एवं 13वां कृषि मेला
- 18 सीतल षष्ठी
- 19 आंचल अभियान