हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति 2022
6 जून, 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ाने हेतु ‘हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति 2022’ को मंजूरी दे दी है।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस नीति में गवर्नेंस एंड रिफॉर्म्स यूजिंग ड्रोन्स (GARUD) की नींव पर निर्मित एक समग्र ड्रोन इकोसिस्टम बनाने की परिकल्पना की गई है।
- हिमाचल प्रदेश ड्रोन के सार्वजनिक उपयोग को औपचारिक रूप से स्वीकार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
- इस नीति का उद्देश्य रक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, कृषि, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन-सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग का प्रचार करना।
- ड्रोन नीति मुख्य रूप से ड्रोन-सक्षम प्रौद्योगिकी बनाने, प्रशिक्षण स्कूलों की स्थापना, स्टार्टअप और नवाचार योजनाओं आदि के माध्यम से जनशक्ति का निर्माण करने पर केंद्रित है।
- महामारी प्रभावित और दूरदराज के क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और अन्य आवश्यक आपूर्ति की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।
राज्य परिदृश्य
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 साओ जोआओ उत्सव
- 3 केरल प्रवासन सर्वेक्षण 2022-23
- 4 हरियाणा सरकार और इजराइल के मध्य समझौता
- 5 मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना
- 6 बालिका पंचायत
- 7 तेलंगाना सरकार और बेंगलुरू स्थित Elest के मध्य समझौता
- 8 एनम एझुथुम योजना
- 9 काशी यात्रा योजना
- 10 स्वास्थ्य और कल्याण ऐप 'AAYU'
- 11 फ्रूट सॉफ्टवेयर
- 12 सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
- 13 अंबुबाची मेला
- 14 बैखो त्योहार
- 15 महाराष्ट्र में 12 नए संरक्षित क्षेत्र एवं 3 वन्यजीव अभ्यारण्य
- 16 ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (OVEP)
- 17 20वां लोक मेला एवं 13वां कृषि मेला
- 18 सीतल षष्ठी
- 19 आंचल अभियान