एसटीईएम (STEM) इनोवेशन एंड लर्निंग केंद्र का उद्घाटन
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने 21 जनवरी 2023 को चेन्नई में भारत के पहले एसटीईएम इनोवेशन एंड लर्निंग सेंटर (एसआईएलसी) का उद्घाटन किया।
- एसटीईएम इनोवेशन एंड लर्निंग सेंटर का उद्घाटन वनाविल मंद्रम योजना के तहत गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, एमएमडीए कॉलोनी, चेन्नई में किया गया।
मुख्य बिन्दुः यह छात्रों और प्रशिक्षकों के बीच एसटीईएम (STEM) के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करेगा।
- इस केंद्र को डिजिटल एक्वालाईजर द्वारा डिजाइन किया गया है
- अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ): यह एक गैर लाभकारी संगठन है जिसकी स्थापना 2001 में की गयी थी तथा इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 न्यूरोमॉफि़र्क कंप्यूटिंगः कृत्रिम सिनैप्स
- 3 वागीर’ पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल
- 4 स्काईहॉक: भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन
- 5 यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप
- 6 वाई-20 समिट इंडिया की थीम, लोगो और वेबसाइट लॉन्च
- 7 स्पेस-X ने लॉन्च किए 54 स्टारलिंक उपग्रह
- 8 BSF के ‘प्रहरी’ मोबाइल एप और मैनुअल का लोकार्पण
- 9 स्टार्टअप ‘Myplan8’ ऐप लॉन्च
- 10 भुगतान ऐप PayRup भारत में लॉन्च
- 11 RAMP के लिए वेब पोर्टल लॉन्च
- 12 G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस
- 13 ‘स्टे सफ़े ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’
- 14 भारत की पहली सौर कार
- 15 2025 तक पुरे देश में डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क
- 16 पृथ्वी-II का सफ़लतापूर्वक परीक्षण
- 17 मारूत ड्रोन ।G 365 एग्रीकाप्टर
- 18 ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल का परीक्षण