‘स्टे सफ़े ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 दिसम्बर 2022 को ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ (Stay Safe Online) अभियान और ‘G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ (G20 - DIA) लॉन्च किया है।
उद्देश्यः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए।
महत्वपूर्ण तथ्यः ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ किसी भी मंत्रलय द्वारा विश्व में शुरू किए जाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक है।
- इस अभियान के तहत, सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं आदि को साइबर जोखिम और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। यह अभियान अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 न्यूरोमॉफि़र्क कंप्यूटिंगः कृत्रिम सिनैप्स
- 3 एसटीईएम (STEM) इनोवेशन एंड लर्निंग केंद्र का उद्घाटन
- 4 वागीर’ पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल
- 5 स्काईहॉक: भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन
- 6 यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप
- 7 वाई-20 समिट इंडिया की थीम, लोगो और वेबसाइट लॉन्च
- 8 स्पेस-X ने लॉन्च किए 54 स्टारलिंक उपग्रह
- 9 BSF के ‘प्रहरी’ मोबाइल एप और मैनुअल का लोकार्पण
- 10 स्टार्टअप ‘Myplan8’ ऐप लॉन्च
- 11 भुगतान ऐप PayRup भारत में लॉन्च
- 12 RAMP के लिए वेब पोर्टल लॉन्च
- 13 G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस
- 14 भारत की पहली सौर कार
- 15 2025 तक पुरे देश में डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क
- 16 पृथ्वी-II का सफ़लतापूर्वक परीक्षण
- 17 मारूत ड्रोन ।G 365 एग्रीकाप्टर
- 18 ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल का परीक्षण