स्टार्टअप ‘Myplan8’ ऐप लॉन्च
ग्रीन टेक स्टार्टअप फर्म Myplan8 ने लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने के लिए एक ऐप लांच किया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा।
- इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति कुछ सवालों के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट इमिशन के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- इस कार्बन कैलकुलेटर को तैयार करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित फ्रेमवर्क में से एक का उपयोग किया है, जो जलवायु परिवर्तन पर संयुत्तफ़ राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के कार्बन मानकों पर आधारित है।
कार्बन फुटप्रिंट (CO2 emission) क्या है?
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 न्यूरोमॉफि़र्क कंप्यूटिंगः कृत्रिम सिनैप्स
- 3 एसटीईएम (STEM) इनोवेशन एंड लर्निंग केंद्र का उद्घाटन
- 4 वागीर’ पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल
- 5 स्काईहॉक: भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन
- 6 यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप
- 7 वाई-20 समिट इंडिया की थीम, लोगो और वेबसाइट लॉन्च
- 8 स्पेस-X ने लॉन्च किए 54 स्टारलिंक उपग्रह
- 9 BSF के ‘प्रहरी’ मोबाइल एप और मैनुअल का लोकार्पण
- 10 भुगतान ऐप PayRup भारत में लॉन्च
- 11 RAMP के लिए वेब पोर्टल लॉन्च
- 12 G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस
- 13 ‘स्टे सफ़े ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’
- 14 भारत की पहली सौर कार
- 15 2025 तक पुरे देश में डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क
- 16 पृथ्वी-II का सफ़लतापूर्वक परीक्षण
- 17 मारूत ड्रोन ।G 365 एग्रीकाप्टर
- 18 ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल का परीक्षण