स्काईहॉक: भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन
ओडिशा के संबलपुर में वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT) परिसर से शुरू हुई स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने एक 5G-सक्षम ड्रोन विकसित किया है यह take-off और landing में सक्षम है।
- इया ड्रोन का इस्तेमाल अन्य क्षेत्रों के अलावा रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों में किया जा सकता है।
प्रमुख बिन्दुः स्काईहॉक ड्रोन 10 किलो का पेलोड ले जा सकता है और लगभग पांच घंटे तक काम कर सकता है, इसे पारंपरिक रनवे की आवश्यकता के बिना किसी भी इलाके से संचालित किया जा सकता है।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग क्षमताओं के अतिरित्तफ़, ड्रोन का उपयोग सीमा घुसपैठ की निगरानी और रक्षा बलों द्वारा नियमित गश्त के दौरान भी किया जा सकता है।
- यह IP67 रेटेड है और इसे NavIC + GPS नौवहन उपग्रहों के संयोजन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है
- टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने 11 जनवरी 2023 कोभारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन (5G-enabled drone) को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है जिसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरित्तफ़ अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।
- स्काईवॉक (Skyhawk) ड्रोन एक बार में 10 किलो का पेलोड लेकर उडान भर सकता है साथ ही यह लगभग पांच घंटे तक उड़ान भर सकता है।
- यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग जैसी क्षमताओं से भी लैस है।
- इसे 5G सेवाएं प्रदान करने वाले टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से अधिक सटीकता के साथ ऑपरेट किया जा सकता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 न्यूरोमॉफि़र्क कंप्यूटिंगः कृत्रिम सिनैप्स
- 3 एसटीईएम (STEM) इनोवेशन एंड लर्निंग केंद्र का उद्घाटन
- 4 वागीर’ पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल
- 5 यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप
- 6 वाई-20 समिट इंडिया की थीम, लोगो और वेबसाइट लॉन्च
- 7 स्पेस-X ने लॉन्च किए 54 स्टारलिंक उपग्रह
- 8 BSF के ‘प्रहरी’ मोबाइल एप और मैनुअल का लोकार्पण
- 9 स्टार्टअप ‘Myplan8’ ऐप लॉन्च
- 10 भुगतान ऐप PayRup भारत में लॉन्च
- 11 RAMP के लिए वेब पोर्टल लॉन्च
- 12 G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस
- 13 ‘स्टे सफ़े ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’
- 14 भारत की पहली सौर कार
- 15 2025 तक पुरे देश में डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क
- 16 पृथ्वी-II का सफ़लतापूर्वक परीक्षण
- 17 मारूत ड्रोन ।G 365 एग्रीकाप्टर
- 18 ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल का परीक्षण