देश का पहला वर्चुअल स्कूल
31 अगस्त, 2022 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा देश के पहले ‘वर्चुअल स्कूल’ का शुभारम्भ किया गया।
- इस वर्चुअल स्कूल में देश भर के छात्र प्रवेश के लिए पात्र होंगे। यह स्कूल कक्षा 9 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है।
- इसमें कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
- इसमें बच्चों को कौशल आधारित प्रशिक्षण के साथ-साथ NEET, CUET और JEE जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा।