संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1999 में संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (United Nations Office for Disaster Risk Reduction - UNDRR) स्थापित किया गया था।

  • उद्देश्यः आपदा न्यूनीकरण हेतु अंतरराष्ट्रीय रणनीति के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना।
  • यू.एन.डी.आर.आर. को 18 मार्च, 2015 को सेंडाई, जापान में आयोजित आपदा जोखिम में कमी को लेकर तीसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन में अपनाया गया था।
  • कार्यः संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UNDRR), आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेंडाई फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन, फॉलो-अप और समीक्षा करने में सहयोग करता है।