संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1999 में संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (United Nations Office for Disaster Risk Reduction - UNDRR) स्थापित किया गया था।
उद्देश्यः आपदा न्यूनीकरण हेतु अंतरराष्ट्रीय रणनीति के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना।
यू.एन.डी.आर.आर. को 18 मार्च, 2015 को सेंडाई, जापान में आयोजित आपदा जोखिम में कमी को लेकर तीसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन में अपनाया गया था।
कार्यः संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UNDRR), आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेंडाई फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन, फॉलो-अप और समीक्षा करने में सहयोग करता है।