संयुक्त राष्ट्र ऊर्जा ने वर्ष 2025 के लिए कार्य योजना
संयुक्त राष्ट्र-ऊर्जा (UN-Energy) ने यह कार्य योजना वैश्विक ऊर्जा संकट और बिगड़ते जलवायु आपात को देखते हुए शुरू की है।
यह योजना स्वच्छ, सभी के लिए सस्ती ऊर्जा और शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक व्यापक कार्रवाई एवं समर्थन को प्रेरित करने हेतु एक बड़ा कदम है।
एक एनर्जी कॉम्पैक्ट एक्शन नेटवर्क भी लॉन्च किया गया है। यह उन सरकारों और व्यवसायों के साथ अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों के लिए समर्थन की मांग करने वाली सरकारों का मिलान करेगा, जिन्होंने पहले ही सहायता में +600 बिलियन से अधिक का वादा किया है।