सुनामी रेडी

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization-UNESCO) द्वारा ओडिशा के दो गाँवों को सुनामी से निपटने हेतु तैयारियों के लिये ‘सुनामी रेडी ’ (Tsunami Ready) के रूप में नामित किया गया है।

प्रमुख बिंदुः जगतसिंहपुर जिले के गंजम और नोलियासाही में वेंकटरायपुर (बॉक्सिपल्ली) को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मान्यता प्रदान (प्रमाण पत्र) की गई है।

  • ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Odisha State Disaster Management Authority-OSDMA) ने दो गाँवों में ‘सुनामी रेडी’ प्रोग्राम को लागू किया।
  • OSDMA की सिफारिशों के आधार पर, UNESCO-IOC द्वारा दोनों गाँवों को ‘सुनामी रेडी’ समुदाय के रूप में मान्यता प्रदान कर दी गई है। भारत हिंद महासागर क्षेत्र में ‘सुनामी रेडी’ को लागू करने वाला पहला देश और ओडिशा पहला राज्य बन गया है।
  • ‘सुनामी रेडी’, UNESCO-IOC का एक सामुदायिक प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रम है।