अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समुद्री खनन को विनियमित करने के लिए वर्ष 1982 में एक स्वायत्त अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुद्री प्राधिकरण की स्थापना की गई।
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Centre for Ocean Information Services-INCOIS) भारतीय सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र (Indian Tsunami Early Warning Centre- ITEWC) की भारत को सुनामी संबंधित सलाह/सूचना देने हेतु नोडल एजेंसी है।