परिवहन विमान (C-295 Transport Aircraft)

टाटा एयरबस कंसोर्टियम द्वारा परिवहन विमान (C-295 Transport Aircraft) का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उपयोग भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाएगा।

  • यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। इसमें भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण एक निजी कंपनी कर रही है।
  • यह 5 से 10 टन क्षमता वाला परिवहन विमान है। इसका इस्तेमाल त्वरित कार्रवाई तथा सैनिकों और कार्गो की पैरा-ड्रॉपिंग के लिए किया जा सकता है।
  • यह भी पहली बार है कि C-295 विमान यूरोप के बाहर निर्मित किए जाएंगे।
  • यह भारतीय वायुसेना के पुराने Avro-748 विमानों की जगह लेगा। इन विमानों को 1960 के दशक की शुरुआत में वायुसेना में शामिल किया गया था।