विकास तथा शैक्षणिक संचार यूनिट (डेकू)

वर्ष 1983 में स्थापित अहमदाबाद में स्थित डेकू देश में उपग्रह-आधारित सामाजिक अनुप्रयोगों के कार्यान्वयन के लिए इसरो का एक मुख्य यूनिट है।

  • यह यूनिट उपग्रह संचारों के अनेक सामाजिक अनुप्रयोगों के संकल्पना निर्माण तथा प्रदर्शन के लिए उत्तरदायी रहा है।