पारदर्शी कराधान : ईमानदार का सम्मान

अगस्त, 2020 को भारत सरकार ने एक नये मंच पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान का आरम्भ किया।

उद्देश्य : इस मंच का उद्देश्य कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के बीच कर प्रणाली को ‘जन केंद्रित और सार्वजनहितैषी (People-Centric-Public Friendly)' बनाकर अनुपालन की प्रक्रिया को आसान करना है।

  • यह भारत के करदाताओं को पुरस्कृत करने तथा कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु, देश के ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक मंच है।
  • यह नई योजना, पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मानय् भारत सरकार द्वारा सितंबर 2019 में शुरू किया गया ई-मूल्यांकन योजना-2019 का विस्तार है।