भारत-भूटान के मध्य व्यापारिक समझौता

भारत से भूटान को निर्यात होने वाली प्रमुख वस्तुओं में खनिज उत्पाद, मशीनरी और यांत्रिक उपकरण, बिजली के उपकरण, धातुएं, वाहन, सब्जी उत्पाद, प्लास्टिक की वस्तुएं शामिल हैं।

  • भूटान से भारत को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएं हैं- बिजली, फेरो-सिलिकॉन, पोर्टलैंड सीमेंट, डोलोमाइट, सिलिकॉन, सीमेंट क्लिंकर, लकड़ी तथा लकड़ी के उत्पाद, आलू, इलायची और फल उत्पाद।