BBIN मोटर वाहन समझौता

मार्च 2022 में भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने बांग्लादेश-भूटान- भारत-नेपाल (BBIN) मोटर वाहन समझौते (MVA) को लागू करने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoV) को अंतिम रूप दिया। इसकी परिकल्पना सार्क द्वारा वर्ष 2014 में नेपाल में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय मोटर वाहन समझौते पर सहमति न होने के बाद की गई थी।

  • 15 जून, 2015 को थिंपू में 4 देशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान उक्त सभी देशों के बीच यात्री, व्यक्तिगत और कार्गो वाहनों के यातायात के नियमन हेतु BBIN मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे।
  • इसक उदेश्य यात्री और कार्गो प्रोटोकॉल को समाप्त करके MVA का संचालन करना, अधिक उप-क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देकर BBIN देशों के बीच व्यापार और लोगों से लोगों के बीच संपर्क की पूरी क्षमता का लाभ उठाने में मदद करेगा।
  • भूटान वर्ष 2017 में MVA के लिये संसदीय अनुमोदन प्राप्त करने में असमर्थ होने के कारण भूटान ने अस्थायी रूप से इससे बाहर निकलने का विकल्प चुना था।