मार्च 2022 में भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने बांग्लादेश-भूटान- भारत-नेपाल (BBIN) मोटर वाहन समझौते (MVA) को लागू करने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoV) को अंतिम रूप दिया। इसकी परिकल्पना सार्क द्वारा वर्ष 2014 में नेपाल में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय मोटर वाहन समझौते पर सहमति न होने के बाद की गई थी।