राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत के छह गन्ना उत्पादक राज्यों ने वर्ष 2011-2020 के बीच अपने गन्ना उत्पादन मूल्य में 42 प्रतिशत की वृद्धि की है।
इसी अवधि के दौरान दक्षिण के पांच गन्ना उत्पादक राज्यों के उत्पादन मूल्य में 32.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शामिल हैं।
NSOकी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराऽखंड में गन्ने के समग्र उत्पादन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है।