कृषि मंत्रलय के तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, भारत का जूट उत्पादन वर्ष 2021-22 में घटकर 1-77 मिलियन टन रह गया है। वर्ष 2011-12 में 2.03 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था।
इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों में जूट की खेती के तहत औसत क्षेत्र में भी गिरावट दर्ज की गई हैं।
वर्ष 2011-12 से वर्ष 2021-22 की अवधि में, बांग्लादेश में जूट उत्पादन और निर्यात में उल्लेऽनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
जूट उत्पादों के निर्यात में भारत की तुलना में बांग्लादेश लाभ की स्थिति में है।