​​सुगम्य भारत ऐप

मार्च 2021 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने ‘सुगम्य भारत ऐप’ लॉन्च किया। यह एक क्राउड सोर्सिंग मोबाइल एप्लीकेशन है।

  • भारत में सुगम्य भारत अभियान (Accessible India Campaign) के 3 स्तंभों में संवेदनशीलता और सुगम्यता को बढ़ाने का एक साधन है, अर्थातः
    • निर्मित पर्यावरण सुगम्यता_
    • परिवहन प्रणाली सुगम्यता तथा
    • सूचना और संचार से संबंधित परिवेश में सुगम्यता।
  • उद्देश्यः सुगम्य भारत अभियान को दिव्यांगजन सशत्तिफ़करण विभाग (Department of Empowerment of Persons with Disabilities: DEPwD) द्वारा सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुऽ राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में परिकल्पित करना।
  • ‘सुगम्य पुस्तकालय’ सुगम्य भारत अभियान के हिस्से के रूप में मुद्रित सामग्रियों की पठन संबंधी अक्षमता से पीडि़त दिव्यांगजनों के लिए एक ऑनलाइन पुस्तकालय है।
  • भारत ने यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन ऑन राइट्स फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज 2007 के तहत बाधा मुत्तफ़ वातावरण और सुगम्यता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यत्तफ़ की थी।