मार्च 2021 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने ‘सुगम्य भारत ऐप’ लॉन्च किया। यह एक क्राउड सोर्सिंग मोबाइल एप्लीकेशन है।
भारत में सुगम्य भारत अभियान (Accessible India Campaign) के 3 स्तंभों में संवेदनशीलता और सुगम्यता को बढ़ाने का एक साधन है, अर्थातः
निर्मित पर्यावरण सुगम्यता_
परिवहन प्रणाली सुगम्यता तथा
सूचना और संचार से संबंधित परिवेश में सुगम्यता।
उद्देश्यः सुगम्य भारत अभियान को दिव्यांगजन सशत्तिफ़करण विभाग (Department of Empowerment of Persons with Disabilities: DEPwD) द्वारा सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुऽ राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में परिकल्पित करना।
‘सुगम्य पुस्तकालय’ सुगम्य भारत अभियान के हिस्से के रूप में मुद्रित सामग्रियों की पठन संबंधी अक्षमता से पीडि़त दिव्यांगजनों के लिए एक ऑनलाइन पुस्तकालय है।
भारत ने यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन ऑन राइट्स फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज 2007 के तहत बाधा मुत्तफ़ वातावरण और सुगम्यता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यत्तफ़ की थी।