समर्थ योजना का उद्देश्य अनाथों या परित्यत्तफ़ों, संकट में फंसे परिवारों तथा साथ ही राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत शामिल की गई चार दिव्यांगताओं में से कम से कम एक दिव्यांगता वाले निराश्रितों समेत गरीबी रेखा से नीचे एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों से संबंधित दिव्यांगों को राहत (रेस्पाइट) गृह प्रदान करना है।
उद्देश्यः सभी आयु वर्गों के लिए, व्यावसायिक चिकित्सकों द्वारा मूलभूत चिकित्सा देखभाल के उपबंध समेत स्वीकार्य जीवन स्तरों के साथ पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सेवा वाली सामूहिक गृह सुविधा प्रदान करने हेतु समर्थ केन्द्रों की स्थापना करना।
भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (एलिम्को)
|