​​समर्थ (राहत रेस्पाइट देखभाल योजना)

समर्थ योजना का उद्देश्य अनाथों या परित्यत्तफ़ों, संकट में फंसे परिवारों तथा साथ ही राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत शामिल की गई चार दिव्यांगताओं में से कम से कम एक दिव्यांगता वाले निराश्रितों समेत गरीबी रेखा से नीचे एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों से संबंधित दिव्यांगों को राहत (रेस्पाइट) गृह प्रदान करना है।

उद्देश्यः सभी आयु वर्गों के लिए, व्यावसायिक चिकित्सकों द्वारा मूलभूत चिकित्सा देखभाल के उपबंध समेत स्वीकार्य जीवन स्तरों के साथ पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सेवा वाली सामूहिक गृह सुविधा प्रदान करने हेतु समर्थ केन्द्रों की स्थापना करना।

भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (एलिम्को)

  • एलिम्को एक अनुसूची ‘‘ग’’ लघुरत्न श्रेणी-प्प् केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अन्तर्गत पंजीकृत है।
  • उद्देश्यः देश के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और अन्य पुनर्वास उपकरणों के संवर्द्धन, प्रोत्साहन तथा उपलब्धता बढ़ने, प्रयोग, आपूर्ति तथा वितरण द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पुनर्वास उपकरणों के निर्माण द्वारा उन्हें अधिकतम लाभान्वित करना है।
  • उचित मूल्य पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को बेहतर गुणवत्ता वाले सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराना है।