साउथ एशिया ग्रुप फ़ॉर एनर्जी (SAGE)

दक्षिण एशिया केंद्रित ऊर्जा सुरक्षा अवसंरचना का निर्माण करने में सहायता करने हेतु एक उच्च-स्तरीय समूह, जिसका नाम दक्षिण एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (SAGE) है, की स्थापना विदेश मंत्रलय (MEA) के अंतर्गत की गई है।

  • यह दक्षिण एशियाई क्षेत्रें में सतत ऊर्जा विकास को सक्षम करने हेतु दक्षिण एशियाई सरकारों के साथ साझेदारी करने वाले ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों का एक संघ है।
  • इस संघ में USAID, संयुक्त राज्य का ऊर्जा विभाग (DOE) और तीन राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी (LBNL), नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी लेबोरेटरी (NREL) और पैसिफिक नॉर्थवेस्ट लेबोरेटरी (PNNL) शामिल हैं।
  • यह दक्षिण एशियाई सरकारों तथा ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के मध्य सहभागिता पर आधारित एक मंच है।