दक्षिण एशिया केंद्रित ऊर्जा सुरक्षा वास्तुकला

केंद्र सरकार द्वारा दक्षिण एशिया केंद्रित ऊर्जा सुरक्षा वास्तुकला (South Asia-focused energy security architecture) के निर्माण के लिए एक उच्च-स्तरीय समूह का गठन किया गया है। साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (SAGE) नाम के उच्च स्तरीय समूह का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव राम विनय शाही करेंगे। SAGE की स्थापना विदेश मंत्रलय (MEA) के थिंक टैंक रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (RIS) के तहत की गई है।