संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन

अक्टूबर, 2022 को संसद में विभागों से संबंधित 22 स्थायी समितियों (Department Related Standing Committees) का पुनर्गठन किया गया। विभागों से संबद्ध स्थायी समितियों की संख्या 24 होती है।

  • विधान निर्माण की प्रक्रिया अक्सर काफी जटिल होती है तथा संसद के पास इस पर विस्तृत चर्चा के लिए सीमित समय होता है। अतः संसद का बहुत सा काम विभिन्न समितियों द्वारा निपटाया जाता है, जिन्हें संसदीय समितियां कहते हैं।
  • संसदीय समिति सदन के अध्यक्ष (स्पीकर) के निर्देशन में ही काम करती है तथा अपनी रिपोर्ट सदन या स्पीकर को प्रस्तुत करती है।