दुर्लभ आनुवंशिक रोग: सेरेब्रोटेंडिनस जैंथोमैटोसिस

हाल ही में, हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने दुर्लभ आनुवंशिक रोग सेरेब्रोटेंडिनस जैंथोमैटोसिस (Cerebro Tendinous Xanthomatosis - CTX) की प्रगति को रोकने के लिए एक उपाय की खोज की है।

  • सीटीएक्स एक लिपिड-स्टोरेज त्वचा रोग (Lipid-Stroage Skin Disease) है, जिसका वर्तमान समय तक कोई ज्ञात चिकित्सा इलाज नहीं है, लेकिन इसकी प्रगति को रोका जा सकता है।
  • यह एक दुर्लभ ऑटोसोमल रिसेसिव आनुवंशिक विकार (Autosomal Recessive Genetic Disorder) है, जो CYP27A1 जीन (CYP27A1 Gene) में असामान्यता के कारण होता है।
  • इस एंजाइम की कमी कोलेस्ट्रॉल को चेनोडॉक्सिकोलिक एसिड (Chenodeoxycholic Acid) नामक पित्त एसिड में परिवर्तित होने से रोकती है।