अभिसमय आधुनिक वैश्विक अंतर-सरकारी पर्यावरण समझौतों में सर्वाधिक पुराना है।
उद्देश्यः रामसर अभिसमय का व्यापक उद्देश्य विश्व भर में आर्द्रभूमियों के ह्रास को रोकना है एवं जो शेष हैं, उन्हें बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग एवं प्रबंधन के माध्यम से संरक्षित करना है।
रामसर आर्द्रभूमीः रामसर अभिसमय उन स्थलों के अभिधान को प्रोत्साहित करता है; जिनमें प्रतिनिधि, दुर्लभ या अद्वितीय आर्द्रभूमियां, अथवा वे आर्द्रभूमियाँ शामिल हैं, जो जैविक विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
मोंट्रेक्स रेकॉर्ड
|