प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

आरंभ : 2015 में

लाभार्थी : 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के लोग।

  • योजना के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु होने पर और पूर्ण विकलांगता के लिए जोखिम कवरेज 2 लाख रुपये तथा आंशिक विकलांगता पर जोखिम कवरेज 1 लाख रुपये है।
  • खाताधारक के बैंक खाते से ‘स्वतः आहरण’ सुविधा के जरिए एक किस्तत में 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम की कटौती की जानी है।