प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना

आरंभ : वर्ष 2017

उद्देश्य : खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही यह योजना किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करेगी। यह रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी।

  • इसकी अवधि को वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है।
  • यह एक छत्र योजना है। इसमें विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है, जैसे – एकीकृत शीत सृंखला और मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन बुनियादी ढांचा योजना, कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर्स के लिए अवसंरचना और ऑपरेशन ग्रीन्स।
  • पीएमकेएसवाई की सात घटक योजनाएं थीं; (i) मेगा फूड पार्क, (ii) इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर, (iii) एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, (iv) बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का निर्माण, (v) फूड प्रोसेसिंग और परिरक्षण क्षमता का निर्माण / विस्तार , (vi) खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना और (vii) मानव संसाधन और संस्थान।