अभ्यास सिनर्जी

हाल ही में, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CSA) के सहयोग से साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी” (Exercise Synergy) का संचालन किया, जिसमें 13 देशों ने भाग लिया।

  • यह अभ्यास ‘इंटरनेशनल काउंटर रैंसमवेयर इनिशिएटिव- रिजिलिस’ वर्किंग ग्रुप का हिस्सा था। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के माध्यम से भारत कर रहा है।

उद्देश्यः रैंसमवेयर से निपटने के लिए सहयोग में तेजी लाना है।

  • रैंसमवेयर एक मैलवेयर है। इसे एन्क्रिप्शन के माध्यम से उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर सिस्टम या फाइलों तक उसकी पहुंच को रोकने और डिक्रिप्शन कुंजी के लिए पिफ़रौती की मांग करने हेतु डिजाइन किया गया है।