​इंटरनेशनल काउंटर रैंसमवेयर इनिशिएटिव

वैश्विक स्तर पर बढ़ते रैंसमवेयर हमलों को देखते हुए इंटरनेशनल काउंटर रैंसमवेयर इनिशिएटिव {International ‘Counter Ransomware Initiative’ (CRI)} ने अपने संस्थागत सहयोग को अधिक गहन करने का निर्णय लिया है।

  • CRI में भारत सहित 36 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

उद्देश्यः रैंसमवेयर हमलों को रोकना और अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंडे को मजबूत करना है।

  • भारत और लिथुआनिया संयुक्त रूप से CRI के नेटवर्क रेसिलियंस वर्किंग ग्रुप का नेतृत्व करते हैं।

अन्य प्रमुख तथ्य

  • हाल ही में संपन्न शिखर सम्मेलन में CRI ने एक अंतरराष्ट्रीय काउंटर रैंसमवेयर टास्क फोर्स (ICRTF) के गठन का निर्णय लिया है।
  • ICRTF का उद्देश्यः लोचशीलता में सहयोग करना, रैंसमवेयर समूहों को बाधित करने के लिए गतिविधियों की योजना बनाना तथा इन समूहों की अवैध वित्तीय गतिविधियों को रोकना है।