कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) वर्चुअल वर्कशॉप

हाल ही में, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने पहली कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित की।

इसका विषयः “रक्षात्मक संचालन, डीप/ डार्क वेब हैंडलिंग और डिजिटल फोरेंसिक पर क्षेत्रीय साइबर सुरक्षा क्षमताओं का विकास” है।

कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC)

  • CSC को पहले समुद्री सुरक्षा पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की त्रिपक्षीय बैठक (वर्ष 2011) कहा जाता था।
  • सदस्य देशः भारत, श्रीलंका और मालदीव।
  • पर्यवेक्षक देशः बांग्लादेश, मॉरीशस एवं सेशेल्स।
  • सचिवालयः कोलंबों में।
  • यह सदस्य देशों को सहयोग के अपने निम्नलिखित चार स्तंभों के माध्यम से सुरक्षा खतरों पर प्रभावी ढंग से क्षमता निर्माण करने में मदद करता हैः
    • समुद्री सुरक्षा और संरक्षण,
    • आतंकवाद एवं कट्टरता,
    • तस्करी व संगठित अपराध तथा
    • साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा।