मई, 2022 में द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ (The Lancet Planctary Health) में प्रकाशित एक रिपोर्ट ‘प्रदूषण और स्वास्थ्यः एक प्रगति अद्यतन’ के अनुसार, वर्ष 2019 में भारत में 16.7 लाख मौतों या कुल मौतों के 17.8% के लिये वायु प्रदूषण ही मुख्य रूप से एक जिम्मेवार कारक था।