उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट - 2022

अक्टूबर, 2022 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme-UNEP) ने ‘उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट 2022’ जारी की है।

  • रिपोर्ट की थीमः ‘द क्लोजिंग विंडो-क्लाइमेट क्राइसिस कॉल्स फॉर रैपिड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ सोसाइटीज’ (The Closing Window – Climate Crisis Calls For Rapid Transformation of Societies)।
  • चीन, यूरोपीय संघ, भारत, इंडोनेशिया, ब्राजील, रूसी संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से विश्व के शीर्ष सात उत्सर्जक देश हैं। 2020 में इन देशों तथा अंतरराष्ट्रीय परिवहन द्वारा कुल वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का 55 प्रतिशत उत्सर्जित किया गया।
  • वैश्विक तापन को 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस के मध्य सीमित करने के लिए नवीकरणीय समाधानों को अधिक लागत प्रभावी बनाया जाना चाहिए।