भुगतान विजन 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान विजन (Payments Vision) 2025 नामक एक दस्तावेज जारी किया है।

  • यह दस्तावेज वर्ष 2025 तक की अवधि के लिए भारतीय भुगतान प्रणाली पर RBI की सोच और उसके विजन को बताता है।
  • यह प्रणाली भुगतानकर्ता और लाभार्थी के बीच भुगतान को संभव करने वाली प्रणाली है। इसमें स्टॉक एक्सचेंज को छोड़कर सभी समाशोधन, भुगतान या निपटान सेवाएं शामिल हैं।
  • यह प्रणाली सभी प्रकार की अर्थव्यवस्थाओं का प्रमुख आधार होती है। साथ ही, आर्थिक विकास, वित्तीय स्थिरता और वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

मुख्य विषय : सभी के लिए, सभी जगह सभी समय ई-भुगतान।

विजन : प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तेज, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प प्रदान करना।