भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान विजन (Payments Vision) 2025 नामक एक दस्तावेज जारी किया है।
यह दस्तावेज वर्ष 2025 तक की अवधि के लिए भारतीय भुगतान प्रणाली पर RBI की सोच और उसके विजन को बताता है।
यह प्रणाली भुगतानकर्ता और लाभार्थी के बीच भुगतान को संभव करने वाली प्रणाली है। इसमें स्टॉक एक्सचेंज को छोड़कर सभी समाशोधन, भुगतान या निपटान सेवाएं शामिल हैं।
यह प्रणाली सभी प्रकार की अर्थव्यवस्थाओं का प्रमुख आधार होती है। साथ ही, आर्थिक विकास, वित्तीय स्थिरता और वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
मुख्य विषय : सभी के लिए, सभी जगह सभी समय ई-भुगतान।
विजन : प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तेज, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प प्रदान करना।