वर्ष 2022 में, भारत ने संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
उद्देश्य: पण्य (माल) और सेवाओं पर टैरिपफ़ और गैर-टैरिपफ़ बाधाओं में कमी के द्व शरा अधिक बाजार पहुंच प्रदान करना और निर्यातकों को प्रतिस्पर्धी बनाना है।