वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा (Current Account Deficit: CAD) नौ साल के उच्च स्तर, 23 अरब डॉलर (GDP का 2.7%) पर पहुंच गया।
भुगतान संतुलन (Balance of Payments: BoP): इसमें किसी देश के निवासियों और शेष विश्व के बीच किसी विशिष्ट समय अवधि, आमतौर पर एक वर्ष में वस्तुओं, सेवाओं और परिसंपत्तियों के लेन-देन को शामिलकिया जाता है।