भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में फ्पी-एम- गति शत्तिफ़ राष्ट्रीय मास्टर प्लानय् की घोषण की थी।
इसका उद्देश्यः वैश्विक स्तर का अवसंरचना निर्माण करते हुए समग्र और एकीकृत विकास के लिए मौमूदा अंतरालों को भरना है। इसमें मौजूदा पहलें, जैसे-भारतमाला परियोजना, सागरमाला आदि शामिल हैं।