​राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी)

देश भर में विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना प्रदान करने और सभी नागरिकों के लिए जीवन का गुणवत्ता में सुधार के लिए वित्त वर्ष 2020-2025 के दौरान लगभग 111 लाख करोड़ रुपये (अमेरिकन डॉलर 1.5 ट्रिलियन) के अनुमानित आधारभूत संरचना के निवेश के साथ नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) शुरू की गई।

  • एनआईपी में सात इंजनों (सड़क, रेलवे, हवाई अड्डा, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और रसद अवसंरचना) से संबंधित परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा।
  • यह परियोजना की तैयारी में सुधार और आधारभूत संरचना में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेश को आकर्षित करने की भी परिकल्पना करता है।
  • वित्त वर्ष 2020 से 2025 के दौरान, ऊर्जा (24 प्रतिशत), सड़क (19 प्रतिशत), शहरी (16 प्रतिशत), और रेलवे (13 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रें में भारत में आधारभूत संरचना में अनुमानित पूंजीगत व्यय का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा है।