यह स्कीम-पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्य हेतु बागवानी मिशन (एचएमएनईएच) का कार्यान्वयन कर रहा है जो वर्ष 2001-02 से पहले ‘पूर्वोत्तर राज्य हेतु समेकित बागवानी विकास प्रौद्योगिकी मिशन’ के नाम से विदित थी।
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड स्थापना वर्ष 1984 में किया गया, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है
लक्ष्य और उद्देश्य: वाणिज्यिक बागवानी विकास के लिए उत्पादन केन्द्रों का सृजन, फसलोपरांत अवसंरचना एवं शीत श्रृंखला सुविधा, नई फ़सलों और उत्पादक समितियों का संवर्धन करना है।
नारियल विकास बोर्ड (सीडीबी): भारत सरकार द्वारा पार्लियामेंट अधिनियम (नारियल विकास बोर्ड अधिनियम, 1979) द्वारा स्थापित एक सांविधिक निकाय है।
मुख्यालय: कोच्चि, केरल